भागलपुर देश भर में आज़ादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया अमूमन स्कूल कॉलेजों में इस मौके पर झंडोतोलन के पश्चात सांकृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड में भी प्रत्येक वर्ष भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे देखने लोग दूर दराज से आते है और शहर का माहौल काफी खुशमिजाज सा रहता है इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आर्मी क्लब के छात्रों ने भव्य जुलूस निकाला जिसमें काफी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया आर्मी क्लब के छात्रों ने भारत माता की प्रतिमा के साथ देश भक्ति गीत बजाकर लालूचक इशाकचक से जुलूस निकाला क्लब के संस्थापक विष्णु यादव ने बताया की विगत वर्षो से आर्मी की तैयारी करने वाले छात्रों के द्वारा हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को जुलूस निकाला जाता है खास तौर पर आर्मी या पुलिस बहाली की तैयारी करने वाले छात्र सैंकड़ों की संख्या में शिरकत करते हैं वहीं उनका कहना है आगे चलकर वे लोग देश सेवा में जाना चाहते हैं इसलिए देश के प्रति प्रेम और समर्पण होने के कारण प्रत्येक वर्ष वे लोग इसी प्रकार जुलूस निकालते हैं जिससे आमजनों में देश के प्रति प्रेम और सेवाभाव दिखे मौके पर कई यूवा छात्र मौजुद रहे।