भागलपुर: श्रावण मास के पहली सोमवारी की शुरुवात आज से शुरु हो चुकी है इसी के साथ अब दूर दराज से श्रद्धालुओं का जत्था बाबा की नगरी देवघर जाने के लिए सर्वप्रथम अजगैबीनाथ धाम भगवान शिव के स्थापित पांचवे ज्योतिर्लिंग की पूजा अर्चना कर उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर देवघर के लिए प्रस्थान करेगें। आज पहले सोमवार के दिन विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला आगाज़ हो गया जिसका विधिवत उद्घाटन 
 नमामि गंगे घाट पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, राजस्व भुमि सुधार मंत्री दिलिप कुमार जयसवाल, स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया| कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवल किशौर चौधरी,ने तमाम वीवीआईपी गेस्ट को वृक्ष व मेमेंटो देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में सदर एसडीओ धनन्जय कुमार, डीडीसी कुमार अनुराग ने डीआईजी,आईजी, कमीशनर,एसपी को मेंमैंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उदघाटनकर्ता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा रिमोट दबाकर मोबाईल एप से अजगैवीनाथ धाम की जानकारी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एंव उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संम्बोधित करते हुए कहा कि सावन का पावन महीना सभी देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है खासतौर पर अजगैबीनाथ धाम कि यह पावन धरा शिवभक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यहां दूर दराज से भोलेनाथ की पूजा की आस्था लिए श्रद्धालु उत्तर वाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा धाम के लिए जाते हैं इस धरोहर को सजाने की नैतिक जिम्मेदारी हम सबों की है, उन्होंने खुले मंच से यह घोषणा करते हुए कहा कि वे लोग सरकार में है और विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला राष्ट्रिय स्तर का दर्जा मिले इसको लेकर प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मुस्तैदी और सुदृढ़ व्यवस्था देखने को मिली बोल बम जाने वालों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए तमाम तरह की बंदोबस्ती की गई है। साथ ही यह भी कहा कि टोल फ्री नंबर के जरिए श्रद्धालु अपनी समस्या प्रशासनिक अधिकारी को बता सकेंगे जबकि मोबाइल ऐप के जरिए भी बाबा धाम तक की मॉनिटरिंग की गई है,
इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता एंव प्रशासनिक पदाधिकारी एंव शिव भक्त मौजूद थे|