भागलपुर: भागलपुर में एक हाईवा और ट्रैक्टर के बीचजोरदार टक्कर हो गई जिससे वहां लगे हाईटेंशन तार की चपेट में आए हाईवा (18 चक्का) में आग लग गई। हादसा इतना जबरदस्त था की ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सनहौला थाना क्षेत्र के NH- 84 मुर्गीयाचक एक पेट्रोल पंप के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर हाईवा घोंघा के तरफ से आ रही थी। तभी सनहोला के तरफ से जा रहे ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसके बाद है हाईवा सड़क के किनारे जा पहुंचा और हाई टेंशन तार के चपेट में आने से उसमें आग लग गई। हालांकि समय रहते ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचा ली और मौका देख दोनों वाहन के ड्राइवर फरार हो गए। इधर, घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। लेकिन फायर ब्रिगेड के टीम जब तक आग पर काबू पाते तब तक हाईवा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में कोई हताहत की सूचना नहीं इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर लिया है। घटना के संबंध में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे हाईवे ने सामने से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिसके बाद हाईवा भागने की कोशिश करने लगे उसके बाद सड़क के किनारे जा पहुंचा जिसके कारण हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया और आग लग गई। और धू धू कर हाईवे पूरी तरह जलकर राख हो गया फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।