बिहार: श्रावण मास की शुरुवात हो चुकी है और पहली सोमवारी से श्रद्धालुओं का कई जत्था बाबा की नगरी प्रस्थान करने के लिए रवाना होंगे। प्रत्येक वर्ष बड़े हर्षो उल्लास के साथ देश विदेश से लोग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए आते हैं। दरअसल उनकी ऐसी मान्यता है इस पावन महीने में भगवान शिव की अराधना से मन की मुराद पूरी होती है। वहीं कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश से राजनीति तेज हो गई है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेम प्लेट वाले फैसले पर खूब सियासत हो रही है जिसे विपक्षी दलों के द्वारा आड़े हाथ लिया जा रहा है। सीएम के इस फैसले ने भाजपा के सहयोगी दलों को भी बोलने पर विवश कर दिया है। यूपी में दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के आदेश के बाद कई जगह सहयोगी दलों ने नाराज़गी जाहिर की है,जबकि भाजपा अपने इस फैसले को सही बताने में लगी है। वहीं विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है सरकार द्वारा लागू किए गए इस फरमान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर दुकान में नेम प्लेट की स्टिकर के बजाय योगी सरकार के खिलाफ पोस्टर चिपका दिया है।जो पोस्ट हर दुकान पर चिपकाए जा रहे,उसमें राहुल गांधी की तस्वीर बनी हुई है जिस पर लिखा है मोहब्बत की दुकान और ठीक उसी के नीचे योगी सरकार पर तंज करते हुए लिखा हुआ है नो- हिंदू मुसलमान दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ के दुकान और ठेले पर नेम प्लेट वाले फैसले के बाद उन पर तुष्टिकरण के आरोप लग रहे हैं और लगातार विपक्ष द्वारा उन पर हमला किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला लोकतांत्रिक और संवैधानिक नहीं है उनका यह कहना है कि यह देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है देश में मोहब्बत भाईचारे और एकता की बात होनी चाहिए ना के हिंदू मुसलमान को अलग-अलग करने की।
आपको बता दें की बीते दिनों बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन भागलपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने कांवड़ पर हो रही राजनीति पर बड़ा बयान दिया था नितिन नवीन ने कहा था हर प्रदेश की अलग-अलग परिस्थितियां होती है जिसको मद्देनजर नजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बिहार में अगर इस तरह की आवश्यकता पड़ी तो सरकार को इस पर अवश्य सोचने की जरूरत है,वही कांग्रेस नेता अजीत शर्मा का कहना है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले का पूरा विपक्ष विरोध कर रहा है जबकि यह फैसला कहीं से भी कारगर साबित नहीं केवल एक दूसरे के खिलाफ कूटनीति करने की राजनीति की जा रही है।