भागलपुर: श्रावण मास की पहेली सोमवारी आज से प्रारंभ है पुरे एक माह तक दूर दराज से कावरियों का जत्था बाबा की नगरी देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे आपको बता दें प्रत्येक वर्ष बबाधाम जाने के लिए श्रद्धालु भागलपुर के सुल्तानगंज स्तिथ अजगैबीनाथ धाम से उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर देवघर के लिए प्रस्थान करते हैं वहीं विश्वप्रसिद्ध श्राविणी मेले की शुरवात भी आज शुरु हो जाएगी इस पुरे पावन महीने माहौल भक्तिमय हो जाता है और बोलबम के जयकारे से मघनमय रहता है। आज दर्जन से अधिक कावरियों का जत्था बाबा धाम के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। वहीं श्रावणी मेला प्रारंभ होते ही लोगो को कृष्णा बम के आगमन का बेसब्री से इंतजार रहता है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्णा बम अजगैबीनाथ धाम से देवघर के लिए रवाना हो चुकी हैं गौरतलब हो की 80 वर्षिय कृष्णा डाक बम विगत 40 वर्षो से बाबाधाम जाति हैं।जिसको लेकर उन्होंने बताया की प्रथम सोमवार को गंगा स्नान के पश्चात भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकलेंगी उन्होंने कहा की लंबे समय के इस सफर में चुनौतियां तो काफी आई लेकिन भोलेनाथ की असीम कृपा के सहारे रास्ते की हर कठिनाई दूर हो गई। पैरों में तकलीफ होने के बावजूद  कृष्णा डाक बम देवघर के लिए निकल चुकी हैं उनके साथ एक श्रद्धालुओं का जत्था भी है जो रास्ते में उनकी मदद के लिए मौजुद रहेंगे उन्होंने कहा की प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला प्रारंभ होते ही शिवभक्तों में एक अलग ही उत्साह रहता है जिसके सहारे राह और भी आसान हो जाती है जबकि जिला प्रशासन की ओर से भी बोल बम जानें वालों के सुदृढ़ व्यवस्था की जाती है। वहीं उन्होंने सरकार से एक बड़ी मांग की है उन्होने कहा है की पौराणिक काल से ही अजगैबीनाथ धर्माथल स्थल रहा है, यहां भगवान शिव का पांचवां ज्योतिर्लिंग स्थापित है साथ ही उत्तरवाहिनी गंगा और विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की झलक अपने में ही एक मिसाल है क्यों न स्थल को औपचारिक रूप से भी अजगैबीनाथ धाम के नाम से कर दिया जाए इसको लेकर उन्होंने सरकार से अनुरोध भी किया है।