भागलपुर: केंद्र सरकार की 2024 को लेकर आम वित्तीय बजट पेश कर दी गई है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बिहार को 58900 करोड़ रूपए देने का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने इसकी घोषणा संसद भवन में मंगलवार को किया। वहीं 26 हजार करोड़ रुपए की राशि बिहार में सड़क बनाने पर खर्च किए जायेंगे सबसे महत्वपूर्ण बाढ़ नियंत्रण पर 1150 करोड़ की राशि सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने राज्य के अन्य विकास कार्यों पर  स्टेडियम,अस्पताल,औद्योगिक हब बनाने को लेकर भी अनुशंशा की। वहीं आम वित्तीय बजट की घोषणा में भागलपुर जिले को क्या कुछ मिला यह जानने उत्सुकता सभी को रही,भागलपुर के पीरपैंती में पॉवर प्लांट निर्माण के लिए 21,400 करोड़ का बजट पेश किया गया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और कैंसर अस्पताल पर भी रूपए खर्च किए जायेंगे टूरिज्म पॉलिसी को मद्देनजर रखते हुए बाबा बटेश्वर पर भी विशेष व्यवस्था के आसार दिख रहे हैं। जिससे भागलपुर के व्यापारिक वर्ग में भी उम्मीद जगी है केंद्र सरकार के इस वित्तीय बजट पर पूर्वी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए या कहा है कि या बिहार के लिए एक ऐतिहासिक बजट है खास तौर पर सड़क निर्माण कार्य में सरकार की विशेष नजर है जबकि नए फुल पुलिया कॉरिडोर पर्यटन इनकम टैक्स टूरिज्म के साथ सोने की खरीदारी एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खरीदारी में अच्छी छूट के कारण व्यापार अच्छा होगा उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से बिहार को केंद्रित करता है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार विकास कार्यों को बढ़ावा दे जिससे हम बिहारियों के लिए गौरवान्वित करने वाली बात होगी।