भागलपुर: भागलपुर में कपड़ा व्यापारी से लूटे पाट की घटना हुई थी जिसमें पुलिस ने महज़ 6 घंटे के भीतर घटित मामले में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाई के तहत धर दबोचा है। उक्त मामले में पुलिस ने कुख्यात रूपेश यादव सहित उसके दो सहयोगियों जगदीशपुर थाना क्षेत्र से लूटे गए रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुरे मामले की जानकारी एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी एसएसपी ने कहा की मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के समीप कपड़ा व्यापारी से हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा सोमवार की देर रात पैसे एवं मोबाइल लूट की गई थी इस संबंध में मधुसुदनपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए। मामले के उद्वेदन के लिए सिटी एसपी की निगरानी में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 6 घंटे के अंदर घटना में सफल उद्वेदन किया गया जिसमें कुल तीन अपराधियों को लूटी गई पैसा दो मोबाइल तीन देसी कट्टा एक शिक्षा 13 कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान..... मालूम हो की गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है नाथनगर के नूरपुर में हुए डबल मर्डर मामले में रूपेश यादव आरोपी है। वह पुलिस के पकड़ से फरार चल रहे था जिसको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी  एसएसपी ने आगे बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी को बीस हजार नगद पुरस्कृत किया गया है।